मलेशिया में बढ़ा कोरोना का कहर, 4087 नए केस मिले, 61 की मौत
NDTV India
मौजूदा जानकारी के अनुसार करीब 4984 मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से घर लौटे हैं, जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की गिनती 2532036 हो गई है. फिलहाल वहां 65497 एक्टिव केस हैं जिनमें से 507 को आईसीयू में रखा गया है और 272 को सांस लेने के लिए मशीनों की जरूरत पड़ रही है.
मलेशिया में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. सोमवार मध्यरात्रि तक मलेशिया में कोविड-19 के 4087 नए केस सामने आए. स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल केस 2,627,903 हो गए हैं. मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के अनुसार 21 नए केस बाहर से आए हैं, जबकि 4066 लोकल ट्रांस्मिशंस हैं. इसके अलावा मलेशिया में 61 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिसके बाद वहां कुल मौतों का आंकड़ा 30370 हो गया है.
More Related News