मलेशिया की वो मुस्लिम ट्रांसजेंडर मॉडल जिन्हें अपना देश छोड़कर भागना पड़ा
BBC
नूर सजात कहती हैं कि उनके पास देश छोड़ने के बजाए दूसरा कोई विकल्प नहीं था.
सितंबर में ख़बर आई की थाईलैंड के प्रवासन अधिकारियों ने बैंकॉक में एक असामान्य गिरफ़्तारी की है.
हिरासत में ली गई महिला 36 वर्षीय नूर सजात कमरुज़्ज़मा थीं जो मलेशिया की एक चर्चित मॉडल और कॉस्मेटिक उद्यमी हैं.
मलेशिया के प्रशासन ने इस्लाम का अपमान करने के आरोप में तुरंत उनके प्रत्यर्पण की मांग की.
नूर सजात के ख़िलाफ़ जनवरी में ये आरोप लगाए गए थे और आरोप सिद्ध होने पर उन्हें तीन साल तक की सज़ा हो सकती थी.
नूर का अपराध ये था कि उन्होंने 2018 में हुए एक निजी धार्मिक कार्यक्रम में बाजू कुरूंग (मलेशिया में महिलाओं की कुर्ते जैसी पांपरिक पोशाक जिसमें लंबे बाजू होते हैं) पहना था.
More Related News