मलेरकोटलाः पंजाब के इस नए ज़िले की क्या है ख़ासियत
BBC
मलेरकोटला पंजाब का 23वाँ ज़िला बन गया है. मलेरकोटला को मुस्लिम सिख समुदाय के बीच भाईचारे की एक मिसाल माना जाता है.
मलेरकोटला - आज 7 जून को ये पंजाब का 23वाँ ज़िला बन गया. नए ज़िले का उद्घाटन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया. पिछले महीने मलेरकोटला को ज़िला बनाने के पंजाब सरकार के फ़ैसले की पिछले दिनों काफ़ी चर्चा हुई थी जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी आलोचना की थी. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था - "मत और मजहब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है. इस समय, मलेरकोटला (पंजाब) का गठन किया जाना कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक है." मलेरकोटला ज़िला बनने से पहले ही इतिहास का एक हिस्सा रहा है. और इसे ज़िला बनाने के फ़ैसले पर सवाल उठाने का प्रयास भी शायद इसके इतिहास से जुड़ा है. क्या है मलेरकोटला का इतिहास? मलेरकोटला का नाम और मलेरकोटला रियासत की नींव 1454 ई. में सूफ़ी शेख़ सदरुद्दीन सदर-ए-जहाँ ने रखी थी. शेख़ सदरुद्दीन का सबसे लोकप्रिय नाम हैदर शेख़ है. वह अफ़ग़ानिस्तान के दरबन इलाके के रहने वाले शेरवानी अफ़ग़ान थे.More Related News