मलिक के ख़ुलासे के बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों ने जांच की मांग की
The Wire
द वायर को दिए एक साक्षात्कार में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वर्ष 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए थे, जिनके बाद हमले में जान गंवाने वाले 40 सैनिकों में से कुछ के परिजन घटना की जांच की मांग कर रहे हैं.
नई दिल्ली: हाल ही में द वायर के साथ किए एक साक्षात्कार के दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किए गए चौंकाने वाले खुलासे के मद्देनजर 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 40 सैनिकों में से कुछ के परिवार के सदस्य उस घटना की जांच की मांग कर रहे हैं.
मारे गए सैनिकों में से एक भागीरथ के पिता परशुराम ने द वायर को बताया कि 14 फरवरी 2019 के दुर्भाग्यपूर्ण दिन के बाद से कई सवाल उन्हें परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मलिक के खुलासे से उनके इस विश्वास की पुष्टि होती है कि पुलवामा हमला ‘सरकार द्वारा रचा गया एक राजनीतिक स्टंट’ था.
परशुराम कहते हैं, ‘मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि यह सब सत्ता में रहने के लिए किया गया है, और मोदी सरकार ने कुर्सी (फिर से चुने जाने के लिए) पाने के लिए ऐसा किया है.’
घटना के दिन क्या हुआ, इस बारे में बताते हुए उन्होंने पूछा कि करीब 200 किलोग्राम विस्फोटकों से लदा एक वाहन कैसे कहीं से निकलकर जवानों को ले जा रही बस को उड़ा सकता है. गुस्से में परशुराम पूछते हैं, ‘उस समय प्रधानमंत्री कहां थे? क्या वह सो रहे थे?’