मलाला यूसुफ़ज़ई ने ख़ुद ही बताया, तालिबान ने उनके साथ क्या किया था
BBC
''मैंने अपने पेट को स्पर्श किया. मेरा पेट बहुत कड़ा था. मैंने नर्स से पूछा कि क्या मेरे पेट में कोई समस्या है. नर्स ने बताया कि जब पाकिस्तानी सर्जन ने स्कल बोन निकाला था तो वह बोन मेरे पेट में शिफ़्ट हो गया था और इसी वजह से पेट कड़ा है.''
प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफ़ज़ई ने मंगलवार को तालिबान के साथ अपने भयावह अतीत को याद करते हुए अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं को लेकर चिंता जताई है. एक ब्लॉग पोस्ट में मलाला ने कहा है कि वह अमेरिका के बोस्टन से अफ़ग़ानिस्तान में जो कुछ भी चल रहा है, उन पर नज़र रख रही हैं. बोस्टन में मलाला फ़ेशियल परालिसिस की एक सर्जरी करा रही हैं. यह सर्जरी पाकिस्तानी तालिबान की मारी गई गोली के कारण करवानी पड़ रही है. अक्टूबर 2012 में पाकिस्तानी तालिबान के एक चरमपंथी ने मलाला को गोली मारी थी. तब मलाला स्कूल के रास्ते में थीं. मलाला ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के कारण महिलाओं को भुगतना पड़ सकता है. मलाला ने कहा है, ''नौ साल बाद भी मैं महज़ एक गोली से उबर नहीं पाई हूँ. अफ़ग़ानिस्तान के लोगों ने पिछले चार दशकों में लाखों गोलियाँ झेली हैं. मेरा दिल उन लोगों के लिए तड़प उठता है जिन्होंने मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इनके नाम हम भूल जाएंगे या हमें कभी पता नहीं चलेगा.''More Related News