![मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान से मिलने पहुंची न्यूयॉर्क, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाईं अपने दिन की झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/6a261cc2afa282f9f6c413fd7e940d6d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान खान से मिलने पहुंची न्यूयॉर्क, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाईं अपने दिन की झलक
ABP News
मलाइका अरोड़ा हाल ही में बेटे अरहान खान से मिलने के लिए न्यूयॉर्क पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर अपने दिन की झलक फैंस को दिखाई है.
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी एक्टिंग-डांसिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. मलाइका उन अभिनेत्रियों में से हैं जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहना पसंद करती हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ फैंस को पर्सनल लाइफ के भी अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई हैं.
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर अपने बेटे की झलक दिखाई है. तस्वीर में देखा जा सकता है अरहान एक बिल्डिंग के आगे से गुजर रहे हैं. उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. मलाइका ने अपने बेटे के पीछे चलते हुए फोटो क्लिक की है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'रियूनाइटेड' यानी फिर से मिलना हुआ. न्यू यॉर्क में मलाइका बेटे के साथ खूब सैर कर रही हैं. एक्ट्रेस शहर की गलियां और आर्ट म्यूजियम बेटे अरहान खान के साथ घूमने निकली हैं.