![मलाइका अरोड़ा ने चोरी किए फूल, फोटो हुई वायरल तो बोलीं- वसंत आ गया है...](https://c.ndtvimg.com/2021-03/ddv00n38_malaika-arora-stolen-flowers-photo-viral-says-spring-is-here_625x300_23_March_21.jpg)
मलाइका अरोड़ा ने चोरी किए फूल, फोटो हुई वायरल तो बोलीं- वसंत आ गया है...
NDTV India
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Photo) ने अपने इंस्टाग्राम पर फूल लिए हुए एक फोटो शेयर की है और लिखा है, फूल चोर...वसंत आ गया है...
वसंत का मौसम (Spring Season) है और हर ओर फूलों की बहार है. रंग-बिरंगे फूलों की छटा बिखरी है. ऐसे में कोई फूलों के मोह से कैसे बच सकता है. बस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. मलाइका अरोड़ा ने बोगनवेलिया के फूलों को देखा और वह खुद रोक नहीं पाईं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस क्वीन ने झट से इन खूबसूरत फूलों को कैंची से काट लिया. मजेदार यह कि अब मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Instagram) की फोटो भी खूब वायरल हो रही है. इस फोटो पर फैन्स कमेंट भी कर रहे हैं.More Related News