
मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के सदमें से नहीं आईं हैं अभी भी बाहर, कहा-'मेंटली नहीं हुई हूं ठीक'
ABP News
मलाइका अरोड़ा ने एक्सीडेंट के बाद काम पर वापसी कर ली है मगर वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं.
बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. मलाइका का बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद से उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया था. हॉस्पिटल से घर आने के बाद मलाइका ने कुछ समय घर पर आराम किया और अब काम पर वापसी कर ली है. मलाइका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वह फिजिकली और मेंटली ठीक हो रही हैं लेकिन वह इससे पूरी तरह से बाहर नहीं आ पाई हैं. मलाइका ने कहा है कि इस एक्सीडेंट से वह ट्रॉमा में थी.
मलाइका का एक्सीडेंट 2 अप्रैल को हुआ था जब वह काम के बाद पुणे से मुंबई वापस आ रही थीं. उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें थोड़ी बहुत चोट लग गई थी. एक्सीडेंट के बाद मलाइका को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था. जहां से अगले दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.