
मर्सिडीज़-AMG GLE 63 S 4MATIC+ कूपे भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 2.07 करोड़
NDTV India
नई कार भारत में पहले से बिक रही मर्सिडीज़-AMG GLE 53 4मैटिक प्लस का साथ देगी जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. जानें कितनी दमदार है कार?
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो में नई AMG लॉन्च कर दी है जो GLE 63 कूपे है. नई मर्सिडीज़-AMG GLE 63 एस 4मैटिक प्लस GLE परिवार की सबसे महंगी कार है जिसकी भारत में एक्सशोरूम कीमत रु 2.07 करोड़ तय की गई है. इसके साथ काफी दमदार वी8 इंजन दिया गया है, इसके अलावा कार को कई अन्य बदलाव दिए गए हैं. नई कार भारत में पहले से बिक रही मर्सिडीज़-AMG GLE 53 4मैटिक प्लस का साथ देगी जिसे भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था और नई कार इस मॉडल से अधिक महंगी है. भारत में लॉन्च की गई यह बारहवीं AMG कार है जिसका मुकाबला ऑडी आरएस क्यू8, मसेराती लेवांते, लैंबॉर्गिनी उरुस और सेगमेंट की बाकी कारों से होगा.More Related News