![मर्सिडीज़-AMG GLE 63 कूपे बहुत जल्द भारत में होगी लॉन्च, जानें कार के बारे में](https://c.ndtvimg.com/2021-08/2fj736u_mercedesamg-gle-63-coupe-_625x300_22_August_21.jpg)
मर्सिडीज़-AMG GLE 63 कूपे बहुत जल्द भारत में होगी लॉन्च, जानें कार के बारे में
NDTV India
नई GLE 63 को दुनिया के सामने पिछले साल फरवरी में पेश किया गया था हमारे बाज़ार में पहले से बिक रही GLE 53 कूपे का यह साथ देगी. जानें कार के बारे में...
मर्सिडीज़-AMG GLE 63 कूपे भारतीय बाज़ार में कार निर्माता का अगला लॉन्च होगी और 23 अगस्त 2021 यानी आज देश में पेश किया जाएगा. नई GLE 63 को दुनिया के सामने पिछले साल फरवरी में पेश किया गया था हमारे बाज़ार में पहले से बिक रही GLE 53 कूपे का यह साथ देगी. GLE 53 AMG से अलग आगामी कार के साथ स्ट्रेट सिक्स इंजन दिया गया है जिसमें टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन और माइल्ड हाईब्रिड तकनीक के साथ कार काफी दमदार बनती है. GLE 63 को सामान्य और एस मॉडल्स में भारत लाया जा सकता है, और अब से कुछ ही समय में लॉन्च होने वाली कार देश में पूरी तरह आयात करके बेची जाएगी.More Related News