![मर्सिडीज़-बेंज़ EQC का दूसरा जत्था अक्टूबर 2021 में आएगा, फिर शुरू हुई बुकिंग](https://c.ndtvimg.com/2021-01/c3up8jp8_mercedes-benz-eqc-650_650x400_16_January_21.jpg)
मर्सिडीज़-बेंज़ EQC का दूसरा जत्था अक्टूबर 2021 में आएगा, फिर शुरू हुई बुकिंग
NDTV India
सिर्फ 3 महीने के भीतर ही कार का पहला जत्था बिक गया था और उसके बाद भी कंपनी को लगातार इस कार के लिए मांग मिलती रही. जानें कितनी दमदार है कार?
मर्सिडीज़-बेंज़ ने पिछले साल भारतीय बाज़ार में EQC लॉन्च करते ही एक बड़ा कदम इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ाया था. जर्मनी की वाहन निर्माता ने कहा है कि EQC के लिए उन्हें उम्मीद से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है और यही वजह है कि बहुत जल्द मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया इलेक्ट्रिक एसयूवी का दूसरा जत्था भारत में आयात करने वाली है. कंपनी ने इस कार के लिए दोबारा बुकिंग शुरू कर दी है और अक्टूबर 2021 में दूसरा लॉट भारतीय बाज़ार आ जाएगा. सिर्फ 3 महीने के भीतर ही कार का पहला जत्था बिक गया था और उसके बाद भी कंपनी को लगातार इस कार के लिए मांग मिलती रही. लॉन्च के समय 6 शहरों के बाद अब कंपनी कार के दूसरे जत्थे को देशभर के 50 शहरों में बेचेगी.More Related News