
मर्सिडीज़-बेंज़ भारत में बेचेगी 2021 एस-क्लास की 150 यूनिट, 50% कारें बुक हुईं
NDTV India
2021 एस-क्लास को भारत में पूरी तरह आयात किया गया है और मर्सिडीज़-बेंज़ इस कार की सिर्फ 150 यूनिट ही भारतीय बाज़ार में बेचेगी. पढ़ें पूरी खबर...
नई जनरेशन मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास आखिरकार भारत आ चुकी है और कंपनी की यह सबसे महंगी सेडान लग्ज़री होने के साथ खास भी है. 2021 एस-क्लास को भारत में पूरी तरह आयात किया गया है और मर्सिडीज़-बेंज़ इस कार की सिर्फ 150 यूनिट ही भारतीय बाज़ार में बेचेगी. यहां तक कि नई एस-क्लास के वर्चुअल लॉन्च में मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, मार्टिन श्वैंक ने जानकारी दी है कि इस साल भारत के लिए नई एस-क्लास की तय संख्या का 50 प्रतिशत हिस्सा बुक हो चुका है. मर्सिडीज़ कुछ समय बाद नई एस-क्लास की असेंबली घरेलू रूप से शुरू करेगी.More Related News