
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने लॉन्च किया रिटेल ऑफ दी फ्यूचर प्रोग्राम, वाहन बेचने का नया पैंतरा
NDTV India
कंपनी और ग्राहकों के अलावा फ्रेंचाइज़ पार्टनर्स के बीच बेहतर पारदर्शिता को लक्ष्य बनाकर इस पहल की शुरुआत की गई है. जानें कितना फायदेमंद है प्रोग्राम?
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने नए डायरेक्ट टू कस्टमर सेल्स मॉडल की आधिकारिक शुरुआत भारत में कर दी है जिसका नाम रिटेल ऑफ दी फ्यूचर है. कंपनी और ग्राहकों के अलावा कंपनी के फ्रेंचाइज़ पार्टनर्स के बीच बेहतर पारदर्शिता को लक्ष्य बनाकर इस पहल की शुरुआत की गई है. रिटेल ऑफ दी फ्यूचर के अंतर्गत ब्रांड सीधे ग्राहक को कार बेचेगा, वहीं डीलरशिप कार ग्राहक को सौंपेगी, वहीं सर्विस और बाकी सेवाएं भी देगी जिसे फ्रेंचाइज़ पार्टनर कहा जाएगा. ग्राहकों के लिए खरीद का अनुभव पहले जैसा ही होगा लेकिन अब वे कार सीधे कंपनी से खरीद रहे होंगे.
More Related News