
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया जल्द आयात करेगी EQC इलेक्ट्रिक SUV का दूसरा जत्था
NDTV India
देश में पिछले हफ्ते जगुआर लैंड रोवर की आई-पेस लॉन्च होने से पहले तक यह हमारे बाज़ार में सबसे लंबे समय तक इकलौती लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार बनी रही.
मर्सिडीज़-बेंज़ ने पिछले साल भारतीय बाज़ार में EQC लॉन्च करते ही एक बड़ा कदम इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ाया था. देश में पिछले हफ्ते जगुआर लैंड रोवर की आई-पेस लॉन्च होने से पहले तक यह हमारे बाज़ार में सबसे लंबे समय तक इकलौती लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार बनी रही. जर्मनी की वाहन निर्माता ने कहा है कि EQC के लिए उन्हें उम्मीद से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है और यही वजह है कि बहुत जल्द मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया इलेक्ट्रिक SUV का दूसरा जत्था भारत में आयात करने वाली है. कार एंड बाइक के एडिटर-इन-चीफ, सिद्धार्थ विनायक पाटणकर से बातचीत के दौरान मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, मार्टिन श्वैंक ने यह जानकारी दी है.More Related News