
मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने लॉन्च की नई ए-क्लास लिमोज़िन, कीमतें ₹ 39.90 लाख से शुरू
NDTV India
वैश्विक बाज़ार में कार 2018 में लॉन्च की जा चुकी है जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और अब इसे भारतीय बाज़ार लाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने ए-क्लास लिमोज़िन देश में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 39.90 लाख है. 2020 मर्सिडीज़-बेंज़ ए-क्लास लिमोज़िन तीन वेरिएंट्स - लिमोज़िन पेट्रोल, लिमोज़िन डीजल और AMG ए-क्लास में पेश की गई है. कार के डीजल मॉडल की कीमत रु 40.90 लाख रखी गई है, वहीं AMG A35 की एक्सशोरूम कीमत रु 56.24 लाख रखी गई है. हम इस कार को पहले ही चलाकर देख चुके हैं जिसका रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 2021 मर्सिडीज़-बेंज़ ए-क्लास लिमोज़िन इंडिया रिव्यू. वैश्विक बाज़ार में यह कार 2018 में ही लॉन्च की जा चुकी है जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और अब इसे भारतीय बाज़ार लाया गया है. बता दें कि यह दूसरा मर्सिडीज़-AMG मॉडल है जिसका उत्पादन भारत में किया जा रहा है.More Related News