
मर्सिडीज़ ने हटाया लग्ज़री इलेक्ट्रिक सेडान EQS से पर्दा, 1 चार्ज में चलेगी 770 km
NDTV India
एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर इस कार को 770 किमी तक चलाया जा सकता है जो इसे फिलहाल सबसे ज़्यादा रेन्ज वाली कार बनाता है. जानें कितनी दमदार है कार?
करीब एक दशक से लग्ज़री इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टेस्ला की मॉडल एस अपनी वर्चस्व बनाए बैठी है, क्योंकि यहीं से इसकी शुरुआत हुई है अबतक बाज़ार में कोई सीधा मुकाबला भी मौजूद नहीं था. लेकिन अब यह माहौल और खिंचने वाला नहीं है, बिल्कुल नई मर्सिडीज़-बेंज़ EQS से पर्दा हटा लिया गया है जो बाज़ार में तगड़े मुकाबले के हिसाब से तैयार की गई है और आने वाले समय में हम इसी सेगमेंट में और भी कारों की एंट्री देखने वाले हैं. फिलहाल के लिए नई मर्सिडीज़-बेंज़ EQS बहुत कुछ आज के ज़माने की और इसे काफी पसंद भी किया जाने वाला है.More Related News