
मर्सिडीज-बेंज EQB इलेक्ट्रिक एसयूवी 2022 में भारत में होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि
NDTV India
ईक्यूएस के बाद 2022 में भारत में लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी मर्सिडीज का दूसरा ईक्यू मॉडल होगा.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने पुष्टि की है कि कंपनी साल के अंत से पहले भारत में नई ईक्यूबी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी. वैश्विक बाजारों में EQC के नीचे स्थित, EQB भारत के लिए मर्सिडीज का तीसरा इलेक्ट्रिक मॉडल होगा और स्थानीय रूप से असेंबल किए गए EQS के लॉन्च के बाद आएगा. कंपनी की जीएलबी एसयूवी के आधार पर, ईक्यूबी पूर्व के समान सीधे डिजाइन का पालन करती है, लेकिन कुछ ईक्यू डिजाइन तत्वों को मिश्रण कर दिया गया है ताकि इसे इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में और अधिक पहचानने योग्य बनाया जा सके.
More Related News