
मर्सिडीज-बेंज EQB इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में दिसंबर में होगी लॉन्च, सामने आई ये जानकारी
NDTV India
मर्सिडीज-बेंज इस साल के अंत तक भारत में EQB 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपनी इलेक्ट्रिक कारों का देश में तेजी से निर्माण कर रही है. मुश्किल से एक महीना ही हुआ है कि जर्मन ब्रांड अपने प्रमुख ईवीएस - मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 4मैटिक को हमारे देश में पेश किया था. अब यह हमारे बाजार में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने के लिए कमर कस रही है, जो दिसंबर 2022 में भारत में बिक्री के लिए जाएगी. अपने ईवी वाहनों की रेंज के लिए ग्राहकों की उत्सुकता को देखते हुए ब्रांड इस ओर भारत में तेज़ी से बढ़ रही है.
More Related News