मर्सिडीज बेंज ने भारत में Maybach S-Class पेश की, 2.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली शानदार लग्जरी कार
ABP News
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में मेबैक एस-क्लास लग्जरी कार को पेश किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. ये कार लग्जरी कार सेगमेंट में भी प्रीमियम से बढ़कर है और इसका लुक बेहतरीन है.
Maybach S-Class: लक्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज बेंज इंडिया ने देश में मेबैक एस-क्लास कार पेश की है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इस कार को दो मॉडल में पेश किया है. इस कार की शान ऐसी है इसे देखते ही लोग इसके फैन बन जाते हैं.
2.5 करोड़ और 3.2 करोड़ रुपये की आलीशान कीमत में आएगी मेबैक एस-क्लासमेबैक एस-क्लास 680 4मैटिक और स्थानीय रूप से उत्पादित मेबैक एस-क्लास 580 4मैटिक में पेश किया है. इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 3.2 करोड़ और 2.5 करोड़ रुपये है.
More Related News