![मर्सिडीज-बेंज ने इलेक्ट्रिक AMG EQE 43 और 53 को पेश किया](https://c.ndtvimg.com/2022-02/63f91p98_mercedes-benz-amg-eqe_625x300_16_February_22.jpg)
मर्सिडीज-बेंज ने इलेक्ट्रिक AMG EQE 43 और 53 को पेश किया
NDTV India
मर्सिडीज-बेंज ने AMG वेरिएंट के साथ EQE रेंज का विस्तार किया है और EQE 43 4Matic और EQE 53 4Matic+ को पेश किया है
मर्सिडीज-बेंज ने 2022 मर्सिडीज-बेंज AMG EQE इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान से पर्दा उठाया दिया है. यह EVA2 (इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी कार है. मर्सिडीज-बेंज के लाइन उप में यह दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार है इससे पहले कंपनी पिछले साल की शुरुआत में अपनी पहली AMG EQS इलेक्ट्रिक को पेश कर चुकी है. मर्सिडीज-बेंज ने AMG वेरिएंट के साथ EQE रेंज का विस्तार किया है. जर्मन कार निर्माता ने EQE 43 4Matic और EQE 53 4Matic+ को पेश किया है. दोनों वेरिएंट में 4-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड है.
More Related News