
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 41% सालाना वृद्धि के साथ 2022 में सर्वश्रेष्ठ बिक्री प्रदर्शन किया
NDTV India
जनवरी से दिसंबर 2022 के बीच मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में 15,822 वाहन बेचे, जो 2021 की तुलना में 41 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की गवाही देता है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 2022 में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री हासिल की है. जनवरी और दिसंबर 2022 के बीच लग्जरी कार निर्माता ने भारत में 15,822 वाहन बेचे, जो 2021 की तुलना में 41 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की गवाह है. इसके साथ, कंपनी देश के सबसे बड़े लक्ज़री कार निर्माता के रूप में शीर्ष स्थान को बरकरार रखते हुए भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी 1.2 प्रतिशत बढ़ाकर 50.6 प्रतिशत करने में भी कामयाब रही. नई एएमजी ई 53 4मैटिक+ कैब्रियोले के लॉन्च के मौके पर मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने यह जानकारी साझा की. यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-एएमजी E53 कैब्रियोले 4Matic+ भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.30 करोड़