![मर्सिडीज बेंज इंडिया के बॉस मार्टिन श्वेंक का भारत में कार्यकाल खत्म, उनके सफर पर एक नज़र](https://images.carandbike.com/cms/articles/3201712/articles/3201714/small_Martin_Schwenk_2022_08_29_T06_35_53_717_Z_7dcbb18708.jpg)
मर्सिडीज बेंज इंडिया के बॉस मार्टिन श्वेंक का भारत में कार्यकाल खत्म, उनके सफर पर एक नज़र
NDTV India
डेमलर एजी में 26 वर्षों के अनुभव के साथ मार्टिन श्वेनेक ने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बागडोर संभाली. तब, चुनौती न केवल नंबर 1 की स्थिति में बने रहने की थी, बल्कि भारत को कंपनी के वैश्विक संचालन के स्तंभों में से एक बनाने की भी थी.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपने शीर्ष पर है, लेकिन चढ़ाई करने के लिए यह एक कठिन पहाड़ रहा है. यह पिछले 7 सालों से नंबर 1 लक्ज़री कार निर्माता है और कोई भी अन्य खिलाड़ी देश में कंपनी के विकास के साथ तालमेल नहीं बिठा पाया है. 2015 के बाद से मर्सिडीज-बेंज इंडिया ऐसी कारों को पेश कर रही है जो बड़े बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लेते हैं और तब योजना प्रत्येक सेगमेंट में नंबर 1 बनने और फिर पूरे बाजार पर कब्जा करने की थी. एक रणनीति जो जर्मन कार निर्माता के तत्कालीन एमडी रोलैंड फोल्गर द्वारा बहुत अच्छी तरह से व्यक्त की गई थी.