मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने पुणे के सेठ ताराचंद अस्पताल में ऑक्सीज़न प्लांट लगाने में मदद की
NDTV India
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने भारत विकास परिषद (बीवीपी) के सहयोग से पुणे, महाराष्ट्र में सेठ ताराचंद अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया है.
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने पुणे, महाराष्ट्र में सेठ ताराचंद अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भारत विकास परिषद (बीवीपी) के साथ साझेदारी की घोषणा की है. नया ऑक्सीजन प्लांट 280 लीटर/मिनट की क्षमता के साथ काम करेगा और इसके अस्पताल में कम से कम 200 बिस्तरों का समर्थन करने की उम्मीद है. यह सुविधा भविष्य में अस्पताल के विस्तार में भी मदद कर सकती है और सिलेंडर के माध्यम से अन्य अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचा सकती है. मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया प्लांट की 50 प्रतिशत लागत दे रही है, जबकि शेष धनराशि भारत विकास परिषद द्वारा जुटाई गई है.
More Related News