मर्ले ओबेरॉन: हॉलीवुड की नामी नायिका जिसने ताउम्र छिपाई अपनी भारतीय पहचान
BBC
मर्ले ओबेरॉन मुंबई में जन्मीं, कोलकाता में ऐक्टिंग सीखी और हॉलीवुड में अभिनय की बुलंदियों को छूकर शोहरत पाई. मगर वो अपनी भारत की पहचान को क्यों छुपाती थीं?
हॉलीवुड की क्लासिक फ़िल्मों में शुमार 'वुदरिंग हाइट्स' की लीड अभिनेत्री के तौर पर काम कर मशहूर मर्ले ओबेरॉन एंग्लो-इंडियन मूल की थीं. उनका जन्म तत्कालीन बंबई में 1911 में हुआ था. लेकिन, हॉलीवुड के अपने सुनहरे दौर में उन्होंने अपनी पृष्ठभूमि को जग ज़ाहिर नहीं होने दिया. वह खुद को गोरी ही बताती रहीं.
अमेरिका स्थित लेखक मयूख सेन ने 2009 में यह गौर किया कि ओबेरॉन दक्षिण एशियाई मूल की पहली एक्टर थीं जिन्हें ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था.
इसके बाद मयूख सेन की दिलचस्पी उनकी फ़िल्मों और उनके अतीत में बढ़ती गई. वे बताते हैं, "समलैंगिक होने के नाते मैं उस भाव को समझ सकता हूं जहां आप विपरीत परिस्थितियों और शत्रुता भरे माहौल में अपना अस्तित्व बचाने के लिए अपनी पहचान का कुछ हिस्सा छिपा लेते हैं, क्योंकि लोग आपको उस पहचान के साथ स्वीकार नहीं करते हैं."
मयूख सेन अब दक्षिण एशियाई नज़रिए से ओबेरॉन की कहानी को दुनिया के सामने लाने के लिए उनकी जीवनी पर काम कर रहे हैं.
मर्ले ओबेरॉन का जन्म एस्टेले मर्ले ओबरायन थॉम्पसन के तौर पर बंबई में 1911 में हुआ था. उनकी मां सिंहली (श्रीलंका की) और माओरी (मूल रूप से न्यूज़ीलैंड का समुदाय) की थीं जबकि उनके पिता ब्रितानी थे.