
ममता सरकार का बड़ा फैसला, पश्चिम बंगाल में 10वीं की परीक्षा के दौरान बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, ये है वजह
ABP News
एक अधिसूचना में कहा गया कि खुफिया विभाग से सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में गैरकानूनी काम (परीक्षा से जुड़े) के लिए इंटरनेट का दुरुपयोग किया जा सकता है.
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के दिन राज्य के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा पर अस्थाई रूप से पाबंदी लगाने का फैसला लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में सोमवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि माल्दा और मुर्शिदाबाद सहित विभिन्न जिलों में परीक्षाएं शुरू होने से एक घंटे के भीतर 2019 और 2020 में सोशल मीडिया मंचों पर प्रश्नपत्र लीक होने की पृष्ठभूमि में ऐसा किया जा रहा है.
More Related News