
ममता बनर्जी सरकार के मंत्री ने 'नई जनसंख्या नीति' पर बीजेपी को घेरा, लगाया परेशान करने का आरोप
ABP News
नई जनसंख्या नीति पर फिरहाद हाकिम कहा- 'हमारी पद्धति लोगों को समझा रही है. हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, और उन्होंने किया, और इसलिए आज की जनसंख्या अतीत की तरह नहीं है.'
यूपी की योगी सरकार की तरफ से लाई जा रही नई जनसंख्या नीति का कई दलों ने विरोध किया है और बीजेपी के ऊपर परेशान करने का आरोप लगाया है. पश्चिम बंगाल सरकार में परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम ने बीजेपी पर "लोगों को प्रताड़ित करने" का आरोप लगाते हुए नई जनसंख्या नीति पर उंगली उठाई है, जिसने बीजेपी शासित राज्यों असम और यूपी में गति पकड़ी है. उन्होंने कहा- “यह ध्रुवीकरण की राजनीतिक का एक अन्य मुद्दा है. ममता बनर्जी सरकार में हम यह दिखाना चाहते हैं कि भारत में साम्प्रदायिक और धार्मिक सौहार्द है. यह अलगाववाद की राजनीति राष्ट्र को आगे नहीं लेकर जाएगी.”More Related News