
ममता बनर्जी पर कथित हमले की CBI जांच करे, कहीं यह वोट के लिए रचा 'ड्रामा' तो नहीं: दिलीप घोष
NDTV India
West Bengal Polls 2021: दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव में हार की आशंका को देखते हुए लोगों की संवेदना हासिल करने के लिए ‘‘इस प्रकार के नाटक’’ से इस बार कुछ हासिल नहीं होगा.घोष ने कहा, ‘‘ राज्य की जनता ने पहले भी इस प्रकार का नाटक देखा है. जो यह जानते हैं कि वह सत्ता से बाहर हो सकते हैं, वे वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.’’
West Bengal Assembly elections 2021: भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर हुए कथित हमले की जांच CBI से कराने की मांग की, साथ ही कहा कि इस बात की जांच की जरूरत है कि यह यह घटना वोट हासिल करने के लिए ‘‘रचा गया नाटक'' तो नहीं है. घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य के लोगों ने पहले भी इस प्रकार का ‘‘नाटक'' देखा है. उन्होंने कहा, ‘‘ इस बात की जांच कराई जाने की जरूरत है कि वास्तव में हुआ क्या था. कैसे ‘जेड-प्लस' सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति पर हमला हुआ, यह जांच का विषय है. सच्चाई सामने लाने के लिए राज्य को मामले की सीबीआई जांच के आदेश देने चाहिए.''More Related News