
ममता बनर्जी ने आख़िरकार से मोदी सरकार की इस योजना को किया स्वीकार प्रेस रिव्यू
BBC
पश्चिम बंगाल में चुनावी कैंपेन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ज़ोर-शोर से इस मुद्दे को उठाया था और ममता बनर्जी पर ताने मारे थे.
पश्चिम बंगाल में आख़िरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की पहली किश्त किसानों को मिलने जा रही है. केंद्र सरकार के कई मंत्री पश्चिम बंगाल सरकार पर इस योजना को न लागू करने को लेकर कई बार तंज़ कस चुके हैं. द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार लिखता है कि राज्य के लाभकर्ता किसानों को 2,000 रुपए की पहली किश्त 14 मई से मिलनी शुरू हो जाएगी. अख़बार को एक सूत्र ने बताया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पीएम-किसान के लाभकर्ताओं के सीधे उनके ख़ाते में रक़म जमा करने के फ़ैसले को अनुमति दे दी है. यह सामने आया है कि राज्य सरकार ने चार मई को ऑटोमैटिक तरीक़े से खाते में पैसे ट्रांसफ़र को अनुमति दी थी. यह फ़ैसला तब लिया गया था जब एक दिन पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राज्य सरकार के अधिकारियों को इस योजना का लाभ देने के लिए निवेदन किया था.More Related News