
ममता बनर्जी के स्वास्थ्य में मामूली सुधार, डॉक्टरों ने कहा- बाएं टखने की सूजन कम हुई, कंधे और गर्दन में हैं चोटें
NDTV India
सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, “ सीएम ममता बनर्जी के बाएं पैर का एक्स-रे किया गया था जिसमें ‘डिजेनरेटिव ज्वाइंट डिसीज़’ के बारे में पता चला है.” ‘डिजेनरेटिव ज्वाइंट डिसीज़’ एक तरह का गठिया रोग होता है और यह तब होता है जब हड्डियों के सिरों पर लचीले ऊतक नष्ट होने लगते हैं.
नंदीग्राम में कथित हमले में चोटिल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की स्वास्थ्य स्थिति में “ मामूली सुधार हुआ है और वह स्थिर” हैं. सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार शाम को यह जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की 66 वर्षीय प्रमुख की विभिन्न जांचें की गई थीं जिनकी रिपोर्ट संतोषजनक हैं और इलाज से उन्हें लाभ हो रहा है.More Related News