ममता बनर्जी के सामने फिर लगे 'जय श्री राम' के नारे, मंच छोड़ कर नाराज CM बैठीं दर्शक दीर्घा में
AajTak
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा के निधन के चलते उन्होंने आज पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम में VC के जरिए जुड़ने का फैसला किया था. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई.
पश्चिम बंगाल को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई. ये वंदे भारत ट्रेन बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट तक का सफर तय करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन के चलते उन्होंने इस कार्यक्रम में VC के जरिए जुड़ने का फैसला किया था.
इस कार्यक्रम में एक नाटकीय घटनाक्रम तब देखने को मिला, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार कर दिया. दरअसल, जैसे ही ममता कार्यक्रम में पहुंचीं, वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए. इस नारेबाजी से ममता नाराज हो गईं और उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मंच पर न बैठने का फैसला लिया. सीएम ममता बनर्जी की नाराजगी को देखकर सबसे पहले केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से नारेबाजी न करने का आग्रह किया. लेकिन कार्यकर्ता उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए नारेबाजी करते रहे. इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की. लेकिन वे नहीं माने.
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आज उनके लिए काफी खुशी का दिन है. जब वे रेल मंत्री थीं, तब उन्होंने तारातला जोका मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया था. उस समय प्रतिभा पाटिल वहां आई थीं. उन्होंने कहा कि उन 5 परियोजनाओं में से 4 उनके रेल मंत्री होने के समय की थीं. उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने आगे कहा कि अब उन्हें बेहाला में उनका ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द पूरा होता हु आ नजर आ रहा है.
ममता ने कहा कि जब वो रेलमंत्री थीं तो उन्होंने 50 विश्व स्तरीय स्टेशन के लिए एक पत्र प्रस्तुत किया था. इस लिस्ट में जलपाईगुड़ी का नाम भी शामिल था. ममता ने इस बात पर खुशी जताई की अब उनकी इच्छा पूरी हो सकेगी.
पीएम मोदी इस कार्यक्रम में इसलिए वर्चुअली उपस्थित हुए क्योंकि. पीएम की मां का शुक्रवार को निधन हो गया था. हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया था. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया था. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह 3.30 बजे उनका निधन हो गया.
इससे पहले बुधवार को शाम 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने अस्पताल गए थे. यहां वह करीब डेढ़ घंटे उनके साथ रहे थे. डॉक्टरों से उनका हाल जाना था. इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए थे. पीएम से पहले उनके भाई सोमाभाई के अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.