ममता बनर्जी के विधायक बनने का मामला: टीएमसी ने चुनाव आयोग से की जल्द उपचुनाव करवाने की मांग
ABP News
टीमएसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाक़ात की. उन्होंने मांग की कि राज्य में खाली पड़ी 7 विधानसभा सीटों पर तुरंत उपचुनाव करवाए जाएं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा रही है. राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का मानना है कि उपचुनाव में देरी हो रही है. बंगाल में फिलहाल विधानसभा की सात सीटे खाली हैं. इनमें से भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की संभावना है. इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की. पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से मुलाक़ात की. आयोग को दिए अपने ज्ञापन में पार्टी ने मांग की है कि राज्य में खाली पड़ी सभी 7 विधानसभा सीटों पर तुरंत उपचुनाव करवाए जाएं. पार्टी का तर्क है कि इन सीटों को खाली हुए 2 महीने से ज़्यादा बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है.More Related News