ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की KOO पर एंट्री, पहले ही पोस्ट में योगी सरकार पर बंगाल की तस्वीरें चुराने का लगाया आरोप
ABP News
आज एक अंग्रेजी अखबार में योगी सरकार का एक विज्ञापन पब्लिश हुआ है, जिसमें यूपी के विकास की तस्वीर दिखाई गई है. तस्वीर को लेकर टीएमसी ने दावा किया है कि ये तस्वीर कोलकाता के फ्लाईओवर की है.
नई दिल्ली: एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार के एडवरटोरियल में गलत तस्वीर लग जाने की वजह से बीजेपी और योगी सरकार की खूब किरकिरी हो रही है. तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. विपक्षी पार्टी के नेताओं का कहना है कि अखबार के एडवरटोरियल में फ्लाईओवर की जो तस्वीर इस्तेमाल की गई है वह कोलकाता की है. अब ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है. अभिषेक बनर्जी ने आज ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'कू' पर एंट्री की और पहले पोस्ट में ही योगी सरकार पर हमला बोल दिया. अभिषेक बनर्जी ने अपने पोस्ट में लिखा, "योगी आदित्यनाथ के लिए यूपी को बदलने का मतलब है ममता बनर्जी की अगुवाई में हुए विकास कार्यों की तस्वीरों को चुराना और उन्हें अपने लिए इस्तेमाल करना! ऐसा लगता है कि बीजेपी के सबसे मजबूत राज्य में 'डबल इंजन मॉडल' की सरकार बुरी तरह से विफल हो गयी है और अब ये सच सबके सामने है."More Related News