ममता बनर्जी का मिशन दिल्ली:PM मोदी और कांग्रेस के 3 नेता से आज होगी मुलाकात
The Quint
Mamata Banerjee Meeting PM Modi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. इससे पहले यास तूफान की समीक्षा बैठक के दौरान पीएम मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात हुई थी, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की खबरों के बीच आज ममता बनर्जी पीएम मोदी के अलावा तीन कांग्रेसी नेताओं से भी मुलाकात करेंगी.टीएमसी की ओर से जारी ममता के दिल्ली दौरे के कार्यक्रम के मुताबिक, ममता बनर्जी शाम चार बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी.कांग्रेस के जिन तीन नेताओं से ममता की मुलाकात होनी है उनमें कमलनाथ, आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी का नाम शामिल है.ADVERTISEMENTकांग्रेस नेताओं से ममता बनर्जी की मुलाकात विपक्ष को अपने मनमुटाव मिटाकर एकजुट होने के पहल के रूप में देखा जा सकता है. खबर ये भी है कि ममता बनर्जी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकती हैं, हालांकि, अभी इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. चुनाव में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को कहा था- दीदी ओ दीदीपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की जमकर आलोचना की थी. यहां तक कि चुनावी सभा में मंच से ममता बनर्जी को दीदी ओ दीदी कह कर भी बुलाया था, जिसपर टीएमसी ने आपत्ती जताई थी. वहीं चुनाव के बाद बंगला में पीएम मोदी से ममता बनर्जी की मुलाकात विवादों में रहा था. मई के महीने में चक्रवात यास से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बंगाल में बैठक हुई थी. जिसमें ममता बनर्जी ने बहुत कम समय के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की थी. अब इस विवाद के बाद दोनों के बीच पहली मुलाकात पर सबकी नजर है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News