![ममता बनर्जी आज कीर्ति आजाद और अशोक तंवर सहित कई हस्तियों से करेंगी भेंट, TMC में शामिल होने की चर्चाएं](https://c.ndtvimg.com/2021-11/8p1qu41g_mamata-banerjee-pti-650_625x300_16_November_21.jpg)
ममता बनर्जी आज कीर्ति आजाद और अशोक तंवर सहित कई हस्तियों से करेंगी भेंट, TMC में शामिल होने की चर्चाएं
NDTV India
ममता का दोपहर दो बजे राजनेता और लेखक सुधींद्र कुलकर्णी और गीतकार जावेद अख्तर से, तीन बजे भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी राजनेता पवन वर्मा से , 4.45 बजे पूर्व क्रिकेटर और राजनेता कीर्ति आजाद से और शाम पांच बजे हरियाणा के राजनेता अशोक तंवर से मिलने का कार्यक्रम है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज कई हस्तियों से मुलाकात करेंगी. ममता इस समय दिल्ली की यात्रा पर हैं. उनका दोपहर दो बजे राजनेता और लेखक सुधींद्र कुलकर्णी और गीतकार जावेद अख्तर से, तीन बजे भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी राजनेता पवन वर्मा से , 4.45 बजे पूर्व क्रिकेटर और राजनेता कीर्ति आजाद से और शाम पांच बजे हरियाणा के राजनेता अशोक तंवर से मिलने का कार्यक्रम है. चर्चाएं है कि कीर्ति आजाद और अशोक तंवर, ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व सांसद पवन वर्मा के भी टीएमसी ज्वाइन करने की चर्चाएं हैं.