![मन को कंट्रोल करता है मून, कैसे करें चंद्रमा को बलवान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/07/fe6add061833170263236dcc55f53c2c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मन को कंट्रोल करता है मून, कैसे करें चंद्रमा को बलवान
ABP News
Moon: ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. इसका संबंध हमारे मन से है. चंद्रमा को बलवान बनाने के लिए क्या करना चाहिए आइए जानते हैं.
Moon: जब मन खराब न हो तो सब कुछ खराब लगता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मन का आधिपत्य चंद्रमा के पास है. इसलिए जब भी चंद्रमा बिगड़ जाता है तो मन भी खराब हो जाता है. यही नहीं अगर चंद्रमा कमजोर हो जाए तो कुंडली में बने राजयोग फलित नहीं हो पाते हैं. कमजोर चंद्रमा सबसे पहले अपना असर व्यक्ति के स्वभाव पर डालता है. कई बार व्यक्ति छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान हो जाता है. चंद्रमा की स्थिति व्यक्ति के मन, स्वास्थ्य, उन्नति को प्रभावित करती है. चंद्रमा जीवन में रस घोलता है. चंद्रमा ही शरीर के भीतर का जल है. रक्तचाप को नियंत्रित करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका चंद्रमा ही निभाता है.
जिस प्रकार कुंडली, लग्न को केंद्र मान कर बनाई जाती है उसी प्रकार चंद्रमा को केंद्र मानकर चंद्रकुंडली भी बनाई जाती है इससे स्पष्ट होता है कि चंद्रमा हम लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कलियुग में मन ही राज कर रहा है, आत्मा पर मन का अधिक प्रभाव हो रहा है. आइए हम लोग चंद्रमा के प्रभावों के विषय में जानते हैं-