![मनोज मुंतशिर ने मुगलों को बताया 'डकैत', तो ऋचा चड्ढा और नीरज घेवान ने किया ये ट्वीट](https://c.ndtvimg.com/2021-08/cdf81fi8_manoj-muntashir_625x300_27_August_21.jpg)
मनोज मुंतशिर ने मुगलों को बताया 'डकैत', तो ऋचा चड्ढा और नीरज घेवान ने किया ये ट्वीट
NDTV India
मनोज मुंतशिर के इस बयान का फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री सहित कई ट्विटर यूजर्स ने समर्थन भी किया है.
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके इस बयान पर बॉलीवुड का एक बड़ा वर्ग उनकी आलोचना कर रहा है. दरअसल, बीते 24 अगस्त को मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने मुगल सम्राटों की तुलना डैकतों से की है. मनोज मुंतशिर वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं, "देश का ब्रेनवॉश किया गया है और सड़कों का नाम अकबर, हुमायूं और जहांगीर जैसे 'डैकतों' के नाम पर रखा गया है." उनके इसी बयान पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और डायरेक्टर नीरज घेवान सहित कई लोगों ने उनकी आलोचना की है.More Related News