![मनोज बाजपेयी को फिल्म 'भोंसले' के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड, तो एक्टर बोले- सारे मलाल दूर हो गए](https://c.ndtvimg.com/2020-12/4kirusi_manoj-bajpayee_625x300_01_December_20.jpg)
मनोज बाजपेयी को फिल्म 'भोंसले' के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड, तो एक्टर बोले- सारे मलाल दूर हो गए
NDTV India
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को फिल्म ‘भोंसले’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा कि उनके करियर में कई ऐसे मौके आए जब उन्हें उन किरदारों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलने का अफसोस हुआ, जो उनके दिल के करीब थे, लेकिन फिल्म ‘भोंसले' (Bhonsle) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलने के बाद अब उनका यह मलाल दूर हो गया है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को फिल्म ‘भोंसले' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है. उनके साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष को फिल्म 'असुरन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा सोमवार को की गई थी.More Related News