![मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने कसा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर शिकंजा, आठ संपत्तियां अटैच कीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/dc5919e4f438c409e44ffbed7defa04f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने कसा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर शिकंजा, आठ संपत्तियां अटैच कीं
ABP News
Money Laundering Case: इन प्रॉपर्टीज में कुर्ला वेस्ट के गोआवाला कंपाउंड, कमर्शियल यूनिट, उस्मानाबाद में 59.81 एकड़ की एग्रीकल्चर लैंड, कुर्ला वेस्ट में तीन फ्लैट और बांद्रा वेस्ट स्थित दो फ्लैट शामिल हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की 8 संपत्तियों को प्रोविजनली अटैच कर दिया है. इन प्रॉपर्टीज में कुर्ला वेस्ट के गोआवाला कंपाउंड, कमर्शियल यूनिट, उस्मानाबाद में 59.81 एकड़ की एग्रीकल्चर लैंड, कुर्ला वेस्ट में तीन फ्लैट और बांद्रा वेस्ट स्थित दो फ्लैट शामिल हैं. ईडी ने मलिक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.
62 वर्षीय मलिक को 23 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर से जुड़े एक दागी भूमि सौदे से उत्पन्न एक कथित धन शोधन मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. तब से लगातार हिरासत में, मलिक ने ईडी के मामले को रद्द करने के लिए पिछले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था. लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी.