![मनी प्लांट और दूध का ये उपाय है बहुत कारगार, करते ही किस्मत जाती है बदल, होने लगती है धनवर्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/1ebf9968bd3e57edc60325c391cae354_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मनी प्लांट और दूध का ये उपाय है बहुत कारगार, करते ही किस्मत जाती है बदल, होने लगती है धनवर्षा
ABP News
वास्तु शास्त्र के अनुसार कई पौधे ऐसे हैं जिन्हें घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. कई पौधे घर की नकारात्मकता को दूर कर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचालन करते हैं.
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार कई पौधे ऐसे हैं जिन्हें घर में लगाने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बरसती है. कई पौधे घर की नकारात्मकता को दूर कर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचालन करते हैं. ऐसे ही एक पौधे के बारे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट (Money Plant) को सकारात्मकता लाने वाला पौधा बताया गया है. साथ ही, इस प्लांट को लेकर मान्यता है कि इसे घर में लगाने से पैसों की तंगी नहीं रहती.
मनी प्लांट (Money Plant) को लेकर कहा जाता है कि इसे घर में लगाने से धन के रास्ते खुलते हैं. जैसे-जैसे इसकी पत्तियां ऊपर की और चढ़ती हैं वैसे ही घर में धन बढ़ने लगता है और परिवार के लोगों की किस्मत बदलने लगती है. घर में मनी प्लांट लगाने के साथ-साथ अगर ये उपाय भी कर लिया जाए, तो व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है. आइए जानें.