
मनीष सिसोदिया का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लेटर, कहा-हमने पूरी व्यवस्था कर ली लेकिन वैक्सीन नहीं मिल रही..
NDTV India
सिसोदिया ने लेटर में लिखा है, वैक्सीनेशन के मामले में शुरुआती बढ़त हासिल करने के बावजूद हम अपने युवाओं को वैक्सीन नहीं दे पा रहे कोरोना की पीक के दौरान ही अप्रैल के अंत में केंद्र सरकार ने अपनी वैक्सीनेशन पॉलिसी में बदलाव कर दिया. दिल्ली सरकार वैक्सीन खरीदना चाहती है. हमारे लिए चिंता की बात नहीं है कि हमें इसके लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा, हमने इसके लिए पूरी व्यवस्था भी कर ली लेकिन वैक्सीन नहीं मिल रही है.
वैक्सीन की किल्लत को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है. सिसोदिया ने लेटर में लिखा है, 'वैक्सीनेशन के मामले में शुरुआती बढ़त हासिल करने के बावजूद हम अपने युवाओं को वैक्सीन नहीं दे पा रहे और इसके कारण मौजूदा कोरोना लहर में बड़ी संख्या में मौत हो गई. कोरोना की पीक के दौरान ही अप्रैल के अंत में केंद्र सरकार ने अपनी वैक्सीनेशन पॉलिसी में बदलाव कर दिया. दिल्ली सरकार वैक्सीन खरीदना चाहती है. हमारे लिए चिंता की बात नहीं है कि हमें इसके लिए कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा, हमने इसके लिए पूरी व्यवस्था भी कर ली लेकिन वैक्सीन नहीं मिल रही है.'More Related News