
मनीष सिसोदिया का आरोप, 'बीजेपी नेताओं ने मेरी कार को तोड़ा, निर्माणाधीन स्कूल में की तोड़फोड़'
NDTV India
सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा, आज रोहतास नगर में स्कूल बनने का विरोध करते हुए बीजेपी नेताओं व गुंडों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. मेरी सरकारी गाड़ी को तोड़ा, स्कूल का गेट तोड़कर अंदर मौजूद महिला शिक्षकों, इंजीनियर्स और मज़दूरों के साथ बदतमीज़ी की. भाजपाइयों को स्कूल बनने, पढ़ने लिखने से इतनी चिढ़ क्यों है?
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उनकी सरकारी कार पर हमला करने का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया ने एक ट्वीट कर यह आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'आज रोहतास नगर में स्कूल बनने का विरोध करते हुए बीजेपी नेताओं व गुंडों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. मेरी सरकारी गाड़ी को तोड़ा, स्कूल का गेट तोड़कर अंदर मौजूद महिला शिक्षकों, इंजीनियर्स और मज़दूरों के साथ बदतमीज़ी की. भाजपाइयों को स्कूल बनने, पढ़ने लिखने से इतनी चिढ़ क्यों है?More Related News