मनाली: भारी बर्फबारी में फंसे 10 हजार पर्यटकों को निकाला गया, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
AajTak
मनाली के ऊपरी हिस्सों में भारी बर्फ़बारी से जहां एक और सैलानी खुश हैं. वहीं इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं. आजतक से बातचीत में मनाली के DSP केडी शर्मा ने ट्रैफिक को लेकर क्या बताया? देखें ये वीडियो.
दुनिया भर में लोगों ने नए साल 2025 का स्वागत किया है, जिसमें जश्न, आतिशबाजी और उत्साह का माहौल है. नए साल की पूर्व संध्या पर दुनिया भर में लोगों ने अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर जश्न मनाया. आतिशबाजी और संगीत के साथ लोगों ने नए साल का स्वागत किया. भारत में भी नए साल का जश्न मनाया गया. देश की राजधानी नई दिल्ली में लोगों ने इंडिया गेट और कनॉट प्लेस में जश्न मनाया. मुंबई, बैंगलोर और चेन्नई जैसे शहरों में भी लोगों ने नए साल का स्वागत किया. ऐसे में नजर डालते हैं बीत चुके साल 2024 की 10 चर्चित तस्वीरों पर, जिनमें साल की कुछ खट्टी तो कुछ मीठी यादें छिपी हैं.
Happy New Year 2025: दुनिया के अलग-अलग हिस्से में टाइम जोन अलग होने के कारण हर देश का नया साल अलग समय पर शुरू होता है. सबसे पहले किरीटीमाटी द्वीप (क्रिसमस द्वीप) में नया साल मनाया गया. ये आईलैंड किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यह भारत से 7.30 घंटे आगे है. भारत से पहले कुल 41 देश नया साल मनाते हैं. न्यूजीलैंड के निवासी भी कुछ ही देर बाद साल 2025 का स्वागत करेंगे.