
मनसुख हिरेन हत्या के 4 आरोपी नेपाल में थे छुपे, NIA को लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली
ABP News
एनआईए ने मनसुख हत्या और एंटीलिया मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों से जुड़े कई खुलासे किए हैं. एनआईए ने यह भी दावा किया है कि अब तक गिरफ्तार हुए 10 लोगों के अलावा और भी आरोपी इस पूरी साजिश में शामिल थे.
मनसुख हत्या और एंटीलिया मामले में हाल ही में गिरफ्तार हुए आरोपियों से जुड़े कई खुलासे एनआईए कर रही है. एनआईए ने यह भी दावा किया है कि अब तक गिरफ्तार हुए 10 लोगों के अलावा और भी आरोपी इस पूरी साजिश में शामिल थे और उनकी मीटिंग कई बार हुई है. एनआईए ने आज सतीश मोठिकुरी और मनीष सोनी को कोर्ट में पेश किया और 5 दिनों की एनआईए की कस्टडी की मांग की. एनआईए के वकील ने कोर्ट में बताया कि हमने संतोष शेलार के घर की तलाशी के दौरान 35 हजार से ज्यादा की रकम जप्त की है. हमें पता लगाना है कि यह पैसे कहां से आये थे.More Related News