
मनसुख हत्या के आरोपियों को देश के अलग-अलग जगहों पर छुपने के लिए पैसे मुहैया कराए गए थे- NIA
ABP News
एनआईए ने एंटीलिया कांड और मनसुख हिरेन हत्या मामले में 11 जून को एनआईए ने संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया था. अब इन दोनों को कोर्ट ने 1 जुलाई तक एनआईए की कस्टडी में भेज दिया है. एनआईए ने कोर्ट में कहा कि ये दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर भाग रहे थे. इन्हें यहां-वहां छुपने के लिए फंड भी मुहैया कराए गए.
मुंबई: एनआईए ने कहा कि मनसुख हिरेन हत्या के आरोपियों को देश के अलग-अलग जगहों पर छुपने के लिए पैसे मुहैया कराए गए थे. जांच एजेंसी ने शुक्रवार को कोर्ट में ये बात कही. एंटीलिया कांड और मनसुख हत्या मामले में 11 जून को एनआईए ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का खबरी संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार किया गया था. शेलार पर आरोप है कि वह प्रदीप शर्मा का मुखबिर था और कई वर्षों से उसके साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ था. उसने कथित तौर पर मनसुख हिरन के शव को फेंक दिया था. आरोप है कि वह भी लाल टवेरा कार में मौजूद था और उसने मनसुख की रूमाल का इस्तेमाल कर हत्या की थी. 4 मार्च को सुनील माने ने मनसुख को घोडबंदर में उसे सौंप दिया. उसका आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. एक हाई प्रोफाइल मामले में उसका नाम महत्वपूर्ण सबूतों के गायब होने में सामने आ चुका है लेकिन उसके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला.More Related News