
मध्य प्रदेश: रीवा के बड़े अस्पताल के ICU यूनिट की बिजली अचानक हुई बंद, समय रहते सुधार होने से टली 'अनहोनी'
NDTV India
अस्पताल प्रशासन का इस बारे में कहना था कि उसने समय रहते बिजली सप्लाई ठीक कर लिया. उस समय वेंटिलेटर बंद नही हुए क्योंकि यूपीएस में 2 घंटे का बैकअप था. बिजली जाने के दौरान कोइ अनहोनी नहीं हुई. संजय गांधी अस्पताल में मौतों की अफवाह उड़ने के बाद रीवा कलेक्टर तत्काल ही निरीक्षण करने पहुंच गए.
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक रीवा के संजय गांधी अस्पताल के ICU यूनिट की बिजली 10 मिनट के लिए ओवरलोड की वजह से बंद हो गई थी. जब बिजली बंद हुई, उस समय वहां 22 मरीज एडमिट थे. बिजली जाते ही वहां पर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया. मरीज के परिजन इधर-उधर भागने लगे. अस्पताल प्रशासन का इस बारे में कहना था कि उसने समय रहते बिजली सप्लाई ठीक कर लिया. उस समय वेंटिलेटर बंद नही हुए क्योंकि यूपीएस में 2 घंटे का बैकअप था. बिजली जाने के दौरान कोई 'अनहोनी' नहीं हुई.More Related News