
मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस के 50 मामले, गरीब मरीजों के इलाज में शासन करेगा सहयोग : CM शिवराज सिंह
NDTV India
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमण की घटनाएं सामने आ रही हैं जो बहुत भयानक है. यह हमारे लिए चिंता का विषय है. इसमें नाक,मुंह, दांत, आंख मस्तिष्क और बाकी अंग भी संक्रमित हो जाते हैं. अभी तक प्रदेश में 50 रोगियों की पुष्टि हुई है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में ब्लैक फंगस संक्रमण के मामलों सामने आने पर चिंता जताई है. सीएम ने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस संक्रमण की घटनाएं सामने आ रही हैं जो बहुत भयानक है. यह हमारे लिए चिंता का विषय है. इसमें नाक,मुंह, दांत, आंख मस्तिष्क और बाकी अंग भी संक्रमित हो जाते हैं. अभी तक प्रदेश में 50 रोगियों की पुष्टि हुई है. इसके इलाज के प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार सुनिश्चित किया जाए. इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज क्या हैं, क्या सावधानियां रखी जानी चाहिए, इस बारे में भी जानकारी देने की आवश्यकता है.More Related News