
मध्य प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने के बाद 'अलर्ट मोड' पर शिवराज सरकार, चलाएगी जागरूकता अभियान
NDTV India
New corona cases in Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोजाना सुबह 11 बजे और शाम सात बजे सायरन बजाकर लोगों को मास्क पहनने के बारे में सचेत करें और इस काम में जनप्रतिनिधियों तथा धार्मिक नेताओं का भी सहयोग लें. चौहान ने एनएसएस कार्यकर्ताओं और एनसीसी कैडेट्स से भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाने को कहा.
Madhya Pradesh corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को जिलों में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की और लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए मास्क पहनने की जरूरत पर जागरूक करने के लिए अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है. जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चौहान ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि सभी सोशल मीडिया पर ‘‘मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा'' का संदेश पोस्ट करें और लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाएं.More Related News