![मध्य प्रदेश: बेमौसम बारिश से किसान पर 'मार', खरीदी केंद्रों पर करोड़ों रुपये का गेहूं बर्बाद](https://c.ndtvimg.com/2021-05/u5rbrf28_wheat-feared-badly-damaged_625x300_20_May_21.jpg)
मध्य प्रदेश: बेमौसम बारिश से किसान पर 'मार', खरीदी केंद्रों पर करोड़ों रुपये का गेहूं बर्बाद
NDTV India
साइक्लोन ताउते से विंध्य के किसान परेशान हो गए हैं. सतना जिले के खरीदी केंद्रों में इसकदर पानी भरा है कि गेहूं सड़ने की वजह से बदबू आने लगी है. यहां 137 खरीदी केंद्र है जिसमें से सिर्फ 28 में शेड ओर गोडाउन की व्यवस्था है. बाकी खरीदी केंद्र खुले में हैं. बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि कुछ स्थानों पर तो पंप लगाकर पानी निकाल रहे हैं.
चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बारिश ने खरीदी केंद्रों में रखे करोड़ों रुपये के गेहूं को लगभग बर्बाद कर दिया है वहीं उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की फसल बेचने पहुंचे अन्नदाता की उम्मीदें दम तोड़ रही हैं. कई जगहों पर दो सप्ताह से ज्यादा लाइन लगाए खरीदी केन्द्रों में खड़ी ट्रॉलियों में रखा गेहूं मूसलाधार बारिश में खराब होने की नौबत पर पहुंच गया है. साइक्लोन ताउते से विंध्य के किसान परेशान हो गए हैं. सतना जिले के खरीदी केंद्रों में इसकदर पानी भरा है कि गेहूं सड़ने की वजह से बदबू आने लगी है. यहां 137 खरीदी केंद्र है जिसमें से सिर्फ 28 में शेड ओर गोडाउन की व्यवस्था है. बाकी खरीदी केंद्र खुले में हैं. बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि कुछ स्थानों पर तो पंप लगाकर पानी निकाल रहे हैं.More Related News