मध्य प्रदेश : बीमार वकील को मेडिकल कॉलेज में समय पर नहीं मिला इलाज, बाइक पर तोड़ा दम
NDTV India
40 वर्षीय वकील सुरेश डागर की तबियत खराब होने पर उनके भाई अनिल, मां के साथ बाइक पर लेकर मंगलवार सुबह 10.30 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. दो घंटे इंतज़ार के बाद भी उन्हें अंदर नही लिया गया. इसके बाद परिजन, वकील सुरेश को पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां भी इलाज नहीं मिला.
मध्यप्रदेश के रतलाम में इलाज के अभाव में एक वकील ने चलती बाइक पर दम तोड़ दिया. इस वकील को उसकी मां और भाई रतलाम के मेडिकल कालेज में ढाई घण्टे तक इलाज के लिए इंतजार करने बाद भी इलाज नहीं किए जाने पर किसी अन्य निजी हॉस्पिटल ले जा रहे थे. रास्ते मे मौत होने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस से वकील को जिला चिकित्सालय भेजा. जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय वकील सुरेश डागर की तबियत खराब होने पर उनके भाई अनिल, मां के साथ बाइक पर लेकर मंगलवार सुबह 10.30 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. दो घंटे इंतज़ार के बाद भी उन्हें अंदर नही लिया गया. इसके बाद परिजन, वकील सुरेश को पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां भी इलाज नहीं मिला.More Related News