
मध्य प्रदेश: घोर लापरवाही, इंदौर के MY अस्पताल में चूहे ने कुतरा नवजात का पैर
NDTV India
बच्चा प्री-मैच्योर था. उसका वजन भी करीब 1.4 किलो है. उसे देखरेख के लिए नर्सरी में वार्मर पर रखा गया था. नर्सरी में सिर्फ मां को ही वहां जाने की अनुमति होती है. जब बच्चे की मां सोमवार सुबह उसे दूध पिलाने गई तो मामला सामने आया.
मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर के सबसे बड़े सरकारी यशवंत राव होलकर हॉस्पिटल यानी MY हॉस्पिटल में फिर एक बार फिर चूहे ने नवजात बच्चे के पैर को कुतर दिया है. घटना की जांच के लिए अस्पताल की ओर से तीन सदस्य टीम बनाई गई है जो कि आपनी रिपोर्ट तीन दिनों में सौपेंगी. दरअसल बच्चा प्री-मैच्योर था. उसका वजन भी करीब 1.4 किलो है. उसे देखरेख के लिए नर्सरी में वार्मर पर रखा गया था. नर्सरी में सिर्फ मां को ही वहां जाने की अनुमति होती है. जब बच्चे की मां सोमवार सुबह उसे दूध पिलाने गई तो मामला सामने आया.More Related News